-
Advertisement
कुलदीप राठौर का पलटवार, सीएम से कोई चांद मांगेगा तो चांद भी दे देंगे
शिमला। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ( Virbhadra Singh )के निधन के बाद कांग्रेस में सीएम (CM) पद पर दावेदारों की लंबी लिस्ट को लेकर पार्टी बीजेपी (BJP) के निशाने पर रहा है। विरोधियों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने कहा कि सीएम का दावा करने में क्या बुराई है। अंतिम फैसला तो आलाकमान को करना है। सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जयराम सरकार (Jairam Sarkar) कर्ज में डूबी हुई है और चांद को धरती पर लगाने की बात हो रही है। ये सभी चुनावी घोषणाएं हैं। उन्होंने का कि बीजेपी को कांग्रेस (Congress) की चिंता छोड़कर अपनी चिंता करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी में सीएम को लेकर अंतिम फ़ैसला आलाकमान करेगा। सवर्ण आयोग, ओपीएस व मंडी विश्वविद्यालय को लेकर राठौर ने कहा कि ये चुनावी घोषणाएं है, जो कभी पूरी नहीं होंगी। 60 हज़ार करोड़ से ज़्यादा के कर्ज तले डूबी सरकार सबको खुश करने में जुटी है। आजकल सीएम से यदि कोई चांद (Moon) भी मांग ले तो उसको भी चांद देने का वादा कर देंगे। ये कोरी घोषणाएं हैंए जो कभी पूरी नहीं होंगी। कांग्रेस पार्टी 2022 के लिए एकजुट है। सरकार की नाकामी के चलते कांग्रेस की जीत पक्की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group