-
Advertisement
एनएसयूआई नेताओं के निष्कासन पर बोले राठौर, कुलपति बीजेपी के दबाव में कर रहे काम
शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने विश्वविद्यालय कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति बीजेपी के दबाव में काम कर रहें है। उन्होंने एनएसयूआई (NSUI) के तीन छात्र नेताओं के विवि से निष्कासन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि कुलपति का यह निर्णय पूरी तरह अलोकतांत्रिक और पूर्वाग्रह से ग्रसित है और इसे कदापि सहन नही किया जा सकता। राठौर ने कहा है कि एनएसयूआई के छात्र कुलपति के पास विवि पुस्तकालय व छात्रावास खोलने की मांग को लेकर शान्तिपूर्ण ढंग से मिलने गए थे, लेकिन कुलपति ने उनकी इस मांग पर कोई तवज्जो ना देकर अपना तानाशाही रवैया दिखाया और उन्हें निष्कासित कर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रहित में कुलपति को निष्कासन (Expulsion) का फैसला तुंरत निरस्त करते हुए पुस्तकालय व छात्रावासों को खोलने के आदेश जारी करने चाहिए, जिससे विवि में शिक्षण सही ढंग से चला रहे। राठौर ने कहा है कि अगर एनएसयूआई के इन छात्रों का निष्कासन जल्द रद्द नही हुआ तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नही। कांग्रेस को छात्रहितों के सरंक्षण के लिये किसी भी आंदोलन के लिये प्रेरित ना करें। उन्होंने कहा कि विवि को राजनीति का अखाड़ा नही बनाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः विस चुनावों से पहले नगर निगमों पर कब्जा जमाएगी कांग्रेस, बस एकता बनी रहे
राठौर बोले: पाकिस्तान में विरयानी खाने गए पीएम को नही लगा था डर
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पंजाब दौरे में सुरक्षा को लेकर बीजेपी नेताओं के मीडिया ट्रायल पर खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा है कि बीजेपी (BJP) इस घटनाक्रम पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अब जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है, उसके बाद भी बीजेपी की इस घटना पर बयानबाजी व मीडिया ट्रॉयल पूरी तरह बेबुनियाद और देश को गुमराह करने का एकमात्र प्रयास है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम का यह कहना कि पीएम मोदी के काफिले से पाकिस्तान की सीमा 10 किलोमीटर दूर थी, पर कहा कि जब पीएम मोदी बगैर बुलाये पाकिस्तान विरयानी खाने गए थे, उस समय उन्हें पाकिस्तान से कोई डर नही था, पर आज पीएम अपने ही देश में पाकिस्तान से डर रहें है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जांच की प्रभावित करने की असफल कोशिश कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page