- Advertisement -
हमीरपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Singh Rathore) ने आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में कांग्रेस के नेतृत्व और टिकट आबंटन को लेकर बड़ा बयान दिया है। हमीरपुर (Hamirpur) में सोमवार को टिकट आबंटन को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि व्यक्ति विशेष की गणेश परिक्रमा कर किसी को टिकट नहीं मिलेगा। आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत उम्मीदवार (Candidates ) को मैदान में उतारा जाएगा। जिताऊ और साफ छवि के उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे, हालांकि केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से ही आबंटन का अंतिम पैमाना तय किया जाएगा। इससे आगे उन्होंने कहा कि वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं। इस नाते उनकी अध्यक्षता में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाना स्वभाविक है। केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से जिसे जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना (Corona) के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक अपनी नीति स्पष्ट नहीं की गई है। एक तरफ सरकार कोरोना को लेकर गाइडलाइन (Guideline) जारी कर रही है, लेकिन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने 10 जनवरी को प्रस्तावित अपनी रैली (Rally) को रद्द कर दिया था, उसके बाद कहीं जाकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की तरफ से सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया गया है।
कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान पर पीसीसी (PCC) के चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बंद कमरों में सदस्यता अभियान (Membership Drive) मान्य नहीं होगा। फील्ड में जाकर ही लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा। पंजाब (Punjab) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) की सुरक्षा चूक मामले में हिमाचल कांग्रेस के विधायकों में आपसी बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी (BJP) नहीं है कि जहां महज 2 लोग भाषण दे और बाकी लोग ताली बजाएं। कांग्रेस में हर नेता को अपना विचार और पक्ष रखने का मौका मिलता है।
गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा संभव नहीं है कि हर बैठक में सभी लोग मौजूद हो। उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सभी नेताओं के अपने व्यक्तिगत मजबूरी भी हो सकती है, हालांकि पार्टी को कमजोर करने का यदि प्रयास किया जाएगा तो वह इसे सहन नहीं करेंगे।
- Advertisement -