-
Advertisement
अध्यापिका से ठगी मामलाः Kullu Police ने हरियाणा से धरा एक और आरोपी
कुल्लू। महिला अध्यापिका से 15 लाख की ऑनलाइन ठगी( Online Froud) मामले में पुलिस ने एक और शातिर को गिरफ्तार ( Arrest)कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को कुल्लू के सुल्तानपुर की एक महिला अध्यापिका के साथ केबीसी लॉटरी के बहाने 15 लाख रुपए की ठगी की शिकायत की थी, जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने दो दिन पूर्व दिल्ली से एक शातिर युवती को गिरफ्तार किया था और अब आगामी जांच में महिला आरोपी का साथी, जो उसे बैंक डिटेल्स और इंटरनेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड प्रोवाइड करता था, उसे भी कुल्लू पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली से गिरफ्तार कर कुल्लू लाया है।
यह भी पढ़ें: #Shimla: Online शापिंग के बाद गिफ्ट का लालच देकर Doctor से 2.15 लाख की ठगी
एसपी ने बताया कि पुलिस ने 25 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र विरेंद्र तिवारी निवासी जिला छपरा, बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सेक्टर 21- ए में रह रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश करके 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। उक्त आरोपी के अकाउंट में ठगी की शिकार हुई महिला अध्यापक की कुछ फ्रॉड राशि भी मिली है।उन्होंने बताया कि उक्त शातिर के पास से 1 आई फोन, सेमसंग मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड, एक पेन कार्ड, एक आधार कार्ड बरामद किया है।