-
Advertisement
कुल्लू पुलिस ने हेरोइन तस्करी मामले में दिल्ली में धरा नाइजीरिया का नागरिक
कुल्लू। हिमाचल पुलिस की एसआईयू टीम ने सिंथेटिक ड्रग्स ( Synthetic drugs) के मामले में दिल्ली से विदेशी नशा तस्कर को गिरफ्तार ( Arrest) कर कुल्लू लाया है, जिसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस के अनुसार 4 मार्च को भुंतर थाना के अंतर्गत एक आरोपी गंगा सिंह उर्फ किशू पुत्र श्याम चंद निवासी भुंतर को 26.8 ग्राम हेरोइन लाने के प्रयास में में रोपा बैरियर पर गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ धारा 21,25 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया और गाड़ी को भी जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें: वोल्वो बस में सवार थे हरियाणा के दो लोग, पुलिस ने तलाशी ली तो मिली डेढ़ किलो चरस
इसी मामले से जुड़े दिल्ली में रह रहे नाइजीरिया के नागरिक को कुल्लू पुलिस गिरफ्तार करके आज कुल्लू लाई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी 38 वर्षीय इजू चुकवू उर्फ चार्लीज के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है। यह गैर कानूनी तरीके से भारत में रह रहा था। इसके खिलाफ फोरेनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है। आरोपी को पहले भी हेरोइन तस्करी से जुड़े दो मामलों में कुल्लू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने जुलाई 2019 से अभी तक 26 विदेशी नागरिकों को नशे के अवैध व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें से 20 आरोपी हेरोइन और चिट्टा के सप्लायर है ,जो अफ्रीकी मूल के है। इन सभी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और इनमें 18 अभी भी जेल में बंद हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group