-
Advertisement
कुल्लू पुलिस ने चंडीगढ़ से वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
कुल्लू। जिला पुलिस के पीओ सेल ने एक वांछित अपराधी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अशोक कुमार पुत्र बलवंत राम निवासी सेक्टर 45, चंडीगढ़ को खेड़ा टेंपल वुड़ाली चंडीगढ़ से गिरफ्तार (Arrest)कर लिया है। इस संबंध में एसपी कुल्लू गौरव सिंह ( SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि अशोक कुमार कुल्लू थाना में दर्ज एक मामले में वांछित अपराधी चल रहा था उक्त व्यक्ति को 9 दिसंबर 2011 को सीजेएम कुल्लू की अदालत ने वांछित अपराधी करार दिया था उसके बाद पुलिस को उक्त व्यक्ति की तलाश थी।
यह भी पढ़ें: Himachal : Police को मिली कामयाबी, दिल्ली से पकड़ा नशे का प्रमुख सप्लायर अफ्रीकी नागरिक
उन्होंने बताया कि 3 जून,2006 को उक्त व्यक्ति के खिलाफ हादसे को अंजाम देने के बाद आईपीसी की धारा 269 337 और 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था और मामला सीजेएम कोर्ट में विचाराधीन था ,लिहाजा वर्ष 2011 को अदालत ने उक्त व्यक्ति को उद्घोषित अपराधी करार दिया था। उसके बाद पुलिस ने अब उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार करने के बाद अपराधी को कुल्लू लाया गया है। जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।