-
Advertisement
दुखदः चंद्रताल झील में डूबा कुल्लू का युवक, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के बड़ाग्रां गांव का युवक लाहुल स्पीति की चन्द्रताल झील में डूब गया है। झील में डूबे युवक की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। युवक की पहचान पवन कुमार पुत्र पेस राम गांव बड़ाग्रां जिला कुल्लू के रूप में हुई है। यह घटना रविवार की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम को पवन कुमार चंद्रताल झील में डूब गया। पुलिस टीम और प्रशासन की टीम के साथ चंद्रताल में डटे हुए हैं। सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम भी बुलाई गई है। अभी तक झील में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया झील में डूबे कुल्लू के युवक की तलाश जारी है। इससे पहले भी 22 अगस्त 2020 को मनाली के मनु मार्केट निवासी अमर पुत्र राजेश की चन्द्रताल झील में डूबने से मौत हो गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group