-
Advertisement
हिमाचल: बिजली की तार बिछाते टावर से गिरा मजदूर, अस्पताल में तोड़ा दम
चौपाल। राजधानी शिमला (Shimla) के चौपाल में टावर लाइन (Tower Line) में काम करते हुए गिरने से एक मजदूर (Laborer) की मौत हो गई। यह हादसा चौपाल के तहत आने वाले देहा में हुआ। मृतक व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार पुत्र कुंवर सांगा निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला ऊना के वरुण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसका एक अन्य साथी पिछले एक साल से ठेकेदार के पास काम कर रहे हैं। ठेकेदार जितेंद्र के पास टावर लाइन बिजली की तारें बिछाने का कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें:अंब और बंगाणा में तीन सड़क हादसे, तीन लोगों की गई जान
वरुण ने बताया कि वे सैंज से चौपाल (लास्ताधार) तक 66 केवी टावर लाइन से ओपीजी तार बिछाने का काम का रहे हैं। उसने बताया कि बीते रोज देर शाम को एक अन्य मजदूर गजानंद टावर नंबर 24 की चोटी पर चढ़ा था और राकेश कुमार उसे चाबियां, स्पैनर दे रहा था। लेकिन इसी बीच अचानक राकेश कुमार का पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर करीब 18 से 20 फीट ऊंचे टावर से नीचे आ गिरा। उसे फौरन ठियोग अस्पताल लाया गयाए यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में ठेकेदार से भी पूछताछ कर करेगी। वहीं मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group