-
Advertisement

धर्मशाला-मैक्लोडगंज में तबाही का लैंडस्लाइड-कारें दबी
Last Updated on August 5, 2022 by Vishal Rana
मैक्लोडगंज। हिमाचल में मानसून की बारिश ने तबाही मचा रखी है। भारी बारिश के चलते धर्मशाला के मैक्लोडगंज (Dharamshala-McLeodganj) में जगह-जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है। कांगड़ा घाटी में भारी बरसात के चलते गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक बारिश का दौर एक बार फिर से जारी रहा है, जिसके कारण जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है, और शेष दुनिया संपर्क टूट गयाहै। धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर आर्मी एरिया में पोस्ट ऑफिस के पास बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया है, जिसके कारण सुबह से ही वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है

इसके अलावा धर्मशाला से मैक्लोडगंज जाने वाले खड़ा डंडा मार्ग रोड पर भी लाइब्रेरी के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ है जिसकी चपेट में पार्किंग की गई गाड़ी भी आ गई है, और सड़क से नीचे लुढ़क गई है भारी भूस्खलन से कुछ पेड़ भी गिरे हैं, और पूरा मलबा सड़क पर बिखर गया है जिसके कारण आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है मैक्लोडगंज पुलिस थाना से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि धर्मशाला से मैक्लोडगंज के लिए आने वाले दोनों सड़क मार्ग फिलहाल पूरी तरह से बंद है सड़क से पेड़ को हटाने और उसके साथ ही खड्डा डंडा मार्ग से जेसीबी के माध्यम से ही भूस्खलन के मलबे को हटाने के बाद ही सड़क मार्गों को सुचारू किया जा सकेगा इसके अलावा धर्मशाला के आसपास के क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर पेड़ और लैंडस्लाइड होने की सूचना है वही एक बार फिर से मांझी, मनुनी व चरान खड्ड उफान में नजर आ रही है।
स्थानीय देशराज ने कहा कि की धर्मशाला में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन भी लगातार हो रहा है उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सुबह तकरीबन 5:00 बजे के करीब तेज बारिश होने के कारण अचानक से भूस्खलन हो गया और सड़क पर खड़ी हुई गाड़ियां भी इस भूस्खलन की चपेट में आ गई उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद लैंडस्लाइड की चपेट में आई गाड़ियों को निकाला गया उन्होंने बताया कि भूस्खलन होने के कुछ समय बाद ही जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया हैरमेश कुमार ने बताया कि भारी बारिश होने के कारण भूस्खलन हुआ है वही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी इस भूस्खलन के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है क्योंकि भारी मात्रा में मलबा जो है वह सड़क पर आ गिरा है और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है लेकिन जिला प्रशासन ने मशीनरी को मौके पर पहुंचा दिया है और बंद पड़े रोड को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page