- Advertisement -
शिमला। राजधानी में सर्कुलर रोड (Circular Road) को वाहनों के लिए खोल दिया गया है। काबिलेगौर भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइडिंग के खतरे के चलते इस रोड बंद कर दिया था। अब इसे वाहनों के लिए पुनः बहाल कर दिया है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की लाइफ लाइन सर्कुलर रोड वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। इस रोड को भूस्खलन के खतरे के चलते मंगलवार शाम को बंद कर दिया गया था। डीएसपी ट्रैफिक अजय भारद्वाज ने बताया कि सड़क को दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है।
मंगलवार को होटल माहामाया (Hotel Mahamaya) के निकट वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। इस कारण लोकल बसें वैकल्पिक रूटों से जा रही थीं। पुराने बस स्टैंड से खलीनी, बीसीएस, पंथाघाटी (Panthaghati), मैहली, जुन्गा रूट की बसें वाया टूटीकंडी बाईपास चलाई गईं। पुराने बस अड्डे की ओर आ रही बसें घोड़ा अस्पताल बस स्टॉप से वापस भेज दी गईं।
- Advertisement -