-
Advertisement
हिमाचलः ठियोग के पास पहाड़ी दरकी, एनएच- 5 पर आवाजाही बंद
हिमाचल प्रदेश में सर्दियां शुरु होने का बाद भी पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर ठियोग में पहाड़ी दरक गई। इस मार्ग पर संधु के नजदीक खाची मोड़ पर पहाड़ से मलबा व पत्थर सड़क पर आने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से आवाजाही के लिए बंद हो गया। बताया जा रहा है मंगलवार अल सुबह करीब 3 बजे पहाड़ी दरकी है। यहां पर सड़क बंद होने से दोनों तरफ जाम लग गया है। एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की अपील की है।
यहां से मलबा हटाने और मार्ग बहाल होने में अभी समय लग सकता है। उधर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सड़क बहाल करने का कारम शुरु कर दिया है। एसडीएम ने कहा कि कहा कि सड़क को खोलने का प्रयास जारी है और पहाड़ी दरकने से कोई जानी नुकसान अभी तक नहीं हुआ है।