-
Advertisement
मनाली-केलांग एनएच पर गिरी चट्टानें, चार घंटे तक अवरुद्ध रहा मार्ग
हिमाचल प्रदेश में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है। बेशक मौसम खुल चुका है लेकिन दुर्गम इलाकों में भूस्खलन व हिमखंड गिरने का खतरा बना हुआ है। दुर्गम जिला लाहुल स्पीति( Lahul Spiti) की बात करें तो सोमवार सुबहमनाली-केलांग राष्ट्रीय राजमार्ग( Manali-Keylong National Highway) पर मूलिंग के पास चट्टानें गिरने से अवरूद्ध हो गया। ऐसे में मनाली-केलांग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई। इसके बाद बीआरओ को जब सूचना मिली तो मशीनरी मौके पर भेजी गई। मूलिंग के पास सुबह सात मार्ग अवरुद्ध हुआ था और ग्यारह बजे तक दोनों तरफ वाहन फंसे रहे।
यह भी पढ़ें:Budget Session का दूसरा दिनः दो बजे शुरु होगी कार्यवाही, हंगामे के आसार
हालांकि इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की संख्या अधिक नहीं थी। लेकिन सड़क अवरूद्ध होने से लोगपरेशान हुए। बीआरओ ने चार घंटे के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को बहाल किया गया। जाहिर है कि रविवार को लाहुलके उदयपुर और धुंधी में हिमखंड गिरे थे। उधर अटल टनल रोहतांग को फिलहाल पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद रखा गया है। हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतने की अपील की है।