-
Advertisement

Lava दे रहा Smartphone डिजाइन करने का मौका, 50 हजार रुपए तक का Cash Prize भी मिलेगा
नई दिल्ली। कई लोगों को फोन खोलने और ठीक करने का बहुत शौक होता है। ऐसे लोग हमेशा सोचते हैं हम कभी स्मार्टफोन (Smartphone) बनाएंगे तो उसमें काफी कुछ बदलाव करेंगे। अगर आपके अंदर भी ऐसा कोई टैलेंट है तो आपके लिए हम एक बहुत अच्छी खबर लेकर आए हैं। अब आपके पास अपनी पसंद और क्रिएटिविटी की मदद से फोन डिजाइन करने का मौका है। भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड Lava भारत के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को कंपनी का अगला इंडियन स्मार्टफोन डिजाइन करने का मौका दे रहा है। ब्रैंड ने देशभर से टेक स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को आमंत्रित किया है। लावा की ओर से अनाउंस किए गए ‘Design In India’ कॉन्टेस्ट में BTech, BE, BDes और MDes जैसे इंजीनियरिंग कोर्सेज से जुड़े स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स हिस्सा ले सकते हैं। जो भी कंपनी के लिए फोन डिजाइन करना चाहेंगे उन्हें 1 से 3 के ग्रुप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। अच्छी बात यह है कि फोन बनाने की पूरी प्रक्रिया के दौरान लावा की डिजाइन टीम उन्हें मॉनीटर भी करेगी।
कॉन्टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन
लावा ने इस कॉन्टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन (Registration open) कर दिए हैं और 2 जुलाई से लेकर 9 जुलाई, 2020 तक इसके लिए रजिस्टर किया जा सकेगा। टॉप 3 विनिंग टीम्स को लावा में प्री-प्लेसमेंट इंरव्यू का मौका तो मिलेगा ही और साथ ही 50 हजार रुपये, 25 हजार रुपये और 15 हजार रुपये के कैश प्राइज (Cash Prize) भी दिए जाएंगे। इसके जजमेंट पैनल को लावा इंटरनैशनल के चीफ मैन्युफेक्चरिंग ऑफिसल संजीव अग्रवाल लीड करेंगे। कंपनी आइडिएशन, प्रोटोटाइप तैयार करने और प्रेजेंटेशन इन तीन अलग-अलग पार्ट्स पर कॉन्टेस्ट करेगी। अग्रवाल ने कहा, ‘पिछले कई साल से यह कॉन्टेस्ट हमारी ब्रैंड की ताकत रहा है। इससे ना सिर्फ लावा को यह समझने में मदद मिलती है कि हमारे कस्टमर्स फोन में क्या चाहते हैं, बल्कि यूनीक आइडियाज और प्रपोर्शन से जुड़ा फोन लॉन्च करने के लिए एक बेस भी मिलता है।’