- Advertisement -
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सीएम जयराम ठाकुर पर हमला करते रहे हैं। आज उन्होंने बिलासपुर में कहा कि सीएम जयराम ने शराफत का जो चोला पहन रखा है लेकिन उसके पीछे बहुत कुछ छिपा है। आने वासे समय में इस सरकार को हेलीकॉप्टर में रहने और नौकरियां बेचने वाली सरकार के नाम से जाना जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में चारों ओर जमकर लूट हो रही है। खनन और वन समेत हर तरह का माफिया हावी है। पुलिस भर्ती पेपर घोटाले में एलान के बावजूद सीबीआई जांच के लिए नहीं आई। इससे ऐसा लग रहा है कि इस सरकार की सीबीआई के साथ भी मिलीभगत है। सरकार यह परीक्षा दोबारा करवाने जा रही है। उसे बताना होगा कि जिन अफसरों पर पहले आरोप लगे थे, क्या इस बार भी वही परीक्षा लेंगे?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्हें नयनादेवी आने पर पता चला कि यहां मंदिर अधिकारी का पद चास साल से खाली पड़ा है। इससे पहले नयनादेवी में 24 मंदिर अधिकारी रह चुके हैं। 2018 से पहले सब-कुछ ठीक था। लेकिन, उसके बाद से सारे काम डेपुटेशन पर हो रहे हैं। जो सरकार विश्वविख्यात शक्तिपीठ में मंदिर अधिकारी नहीं रख रही, उसे धर्म का ढिंढोरा पीटने का कोई अधिकार नहीं है। इस सरकार की विदाई तय है। सत्ता परिवर्तन के बाद ही नया सवेरा हो पाएगा।
- Advertisement -