-
Advertisement
Himachal विस के बाहर धरने पर बैठे मुकेश अग्निहोत्री ने कही यह बड़ी बात
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के बाहर अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए सीएम जयराम ठाकुर को ज़िम्मेदार ठहराया है। मुकेश अग्निहोत्री ने सारे प्रकरण को सीएम जयराम ठाकुर की सोची समझी साजिश बताते हुए इसका मास्टरमाइंड बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने एक-एक कांग्रेस विधायक को पुलिस को बता-बता कर धक्के मरवाए और जोर जबरदस्ती के लिए उकसाया।
यह भी पढ़ें: धक्कामुक्की, हाथापाई और भगदड़…. Vidhansabha के बाहर हुआ ये सब
मुकेश ने कहा कि राज्यपाल (Governor) का विरोध करना उनका अधिकार है और इसके बीच में जिस तरह से सत्ता पक्ष के लोगों ने घुसपैठ की उससे माहौल खराब हुआ और टकराव भी सत्ता पक्ष के लोगों ने किया, जिस तरह से सत्ता पक्ष के लोग गुंडागर्दी कर रहे थे, वो सभी लाइव (Live) देखा जा रहा था। सीएम खुद इस गुंडागर्दी को लीड कर रहे थे और अपने लोगों को धक्का मुक्की और हाथापाई के लिए इशारा कर रहे थे। मुकेश ने कहा कि हमारे खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धाराओं में मामले बनाए गए हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि सरकार की विपक्ष को लेकर मंशा कितनी लोकतांत्रिक है। विरोध सदन के भीतर और बाहर चलता रहेगा। सदन चलाना सरकार की ज़िम्मेदारी है, अगर सरकार को लगता है कि हमारे बिना सदन की गरिमा बढ़ती है, तो वो बाहर बैठने को तैयार हैं। हिमाचल की जनता सब देख रही है।