-
Advertisement
#Coronatest:ऊना में Sample देने से मना किया तो होगी कानूनी कार्रवाई
ऊना। हिमाचल में कोरोना( Corona)के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए। सरकारी आंकड़ा देखा जाए तो रोज 4000 से सैंपल जांचे जा रहे हैं। लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सैंपल देने से परहेज कर रहे हैं ऐसा करने के पीछे उनका तर्क है कि अभी त्योहारी सीजन चल रहा है। ऊना प्रशासन( Una Administration)ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए खास इंतजाम किया है अब अगर कोई कोरोना सैंपल ( Corona sample) देने से मना करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: #Corona : मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तीन संक्रमितों ने तोड़ा दम, दो Kullu व एक तिंदी का रहने वाला
चरणबद्ध तरीके से आरटी-पीसीआर और रेपिड एंटिजन टेस्ट करने का निर्णय
कोविड-19( COVID-19) महामारी को फैलने से रोकने के लिए यह अति आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोगों कोविड जांच की जाए। परेशानी यह है कि जिला ऊना में 15,00 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद भी दुकानदार सैंपलिंग करवाने से कन्नी काट रहे है और जिला में सैंपलिंग का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जनहित के लिए अधिक से अधिक संख्या में सैंपल लेकर कोविड-19 टेस्ट करने के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और स्वास्थ्य विभाग ने जिला के सभी दुकानदारों, होटल/ढाबा श्रमिकों, फैक्टरी/औद्योगिक श्रमिकों, अकुशल श्रमिकों, बैंक कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों एवं अध्यापकों के चरणबद्ध तरीके से आरटी-पीसीआर और रेपिड एंटिजन टेस्ट करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें: आंखों में दर्द की शिकायत लेकर #Doctor के पास गया शख्स, ऑपरेशन में निकाले 20 जिंदा कीड़े
दुकानदारों से फ्लू के लक्षण दिखने पर जांच का आग्रह
सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में कोविड सैंपल्स की जांच का दायरा बढ़ाने के लिए विशेष मुहिम शुरू की जा रही है क्योंकि त्योहारी सीजन में जहां दुकानों पर भीड़ बढ़ रही है वहीं स्कूल भी खुलने जा रहे है। सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने कहा अगर कोई व्यक्ति सैंपल देने से मना करता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद दुकानदार चिंता में पड़ गए है। व्यापार मंडल के शहरी इकाई अध्यक्ष मोती लाल कपिला ने कहा कि इस अभियान का त्योहारी सीजन में दुकानदारों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और ऐसे में प्रशासन को यह मुहिम त्योहारी सीजन के बाद ही चलानी चाहिए। व्यापर मंडल द्वारा सभी दुकानदारों से भी फ्लू के लक्षण दिखने पर खुद ही जांच करवाने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…