-
Advertisement

सुंदरनगर के गांव में तेंदुए ने 7 घंटे तक मचाया आतंक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
नितेश सैनी/मंडी। मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की महादेव पंचायत में सोमवार को लोग 7 घंटे तक तेंदुए (leopard) के खौफ से सहमे रहे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे गांव में तेंदुआ होने की सूचना के बाद वन विभाग (Forest Department) की टीम ने वेटनरी विभाग के सहयोग से शाम करीब चार बजे तेंदुए को बेहोश (Tranquilize) कर रेस्क्यू किया। तेंदुए को वाइल्ड लाइफ टीम द्वारा उपचार केंद्र ले जाया गया है।
पंचायत में सुबह लोग दर्जनों कुत्तों के भौकने की अवाज सुनकर एक घर से लगे खेत के समीप पहुंचे। वहां कुत्ते पेड़ पर चढ़े तेंदुए पर लगातार भौंके जा रहे थे। किसी ने पंचायत प्रधान (Panchayat Pradhan) को इसकी सूचना दी। प्रधान ने वन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसी दौरान तेंदुआ पेड़ से नीचे छलांग लगाकर कुत्तों से बचता हुए एक घर के शौचालय (Washroom) में घुस गया। तेंदुए के घर के शौचालय में जाने के बाद घरवालों ने स्वयं को घर में बंद कर लिया।
यह भी पढ़े:शामरा में एक हफ्ते बाद पिंजरे में आ फंसा तेंदुआ, ग्रामीणों में पसरा था खौफ
इस तरह किया बेहोश
वहीं क्षेत्र में तेंदुआ होने की सूचना के बाद वहां भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। उस समय तक वन और पुलिस विभाग के साथ वाइल्ड लाइफ की टीम के सदस्य भी पहुंच चुके थे। लेकिन किसी भी हिम्मत नहीं थी कि शौचालय में घुसे तेंदुए को किसी तरह से काबू किया जाए। तभी चौक गांव के विजय नागपाल ने हिम्मत दिखाकर शौचायल का दरवाजा बंद दिया। इसके बाद वेटनरी विभाग (Veterinary Department) की टीम के सदस्यों ने ड्रिल के माध्यम से लोहे के दरवाजे पर छेद किए और गन के माध्यम से इंजेक्शन लगाकर तेंदुए को बेहोश किया।