-
Advertisement
हिमाचल: डाउनडेल के बाद अब सोलन में युवती को घर के आंगन से उठा ले गया तेंदुआ
सोलन। हिमाचल में तेंदुए (Leopard) द्वारा लोगों पर जानलेवा हमला करने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। राजधानी शिमला के बाद अब जिला सोलन (Solan) में भी तेंदुए का खौफ देखने को मिला है। सोलन में एक युवती को तेंदुआ घर के आंगन से उठा ले गया। इसी बीच युवती के पिता ने तेंदुए को बेटी पर हमला (Attack) करते और उसे ले जाते हुए देख लिया। पिता बेटी को बचाने के लिए खूंखार जानवर से अकेले ही भिड़ गए। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर पीछा करते हुए व पिता ने तेंदुए को रोक लिया व डंडे और पत्थरों से उस पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: तेंदुए ने ही नोचा था 6 साल का मासूम योगराज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
मामला कसौली क्षेत्र के तहत जाबली पंचायत के सूजी गांव का है। यहां पर 25 वर्ष की युवती को तेंदुआ घर के पास से उठाकर ले गया। शाम के समय युवती अपने घर बाहर बने शौचालय के लिए निकली थी। इस दौरान घर के आंगन में तेंदुआ पहले से ही हमले की फिराक में बैठा था। मौका पाते ही वह युवतो खींच कर ले गया। बेटी के चिल्लाने पर पिता खेम राज बाहर निकले और तेंदुए का पीछा करने लगे। खेमराज ने पत्थर व डंडों से तेंदुए पर हमला किया। अपनी जान दांव पर लगाकर पिता ने बड़ी मुश्किल से बेटी को बचाया। हैरानी की बात है कि इस घटना के करीब आधे घंटे बाद तेंदुआ फिर उसकी जगह वापस पहुंच गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से तेंदुए को पत्थर व डंडों से भगाया। जाबली पंचायत की प्रधान कल्पना ने बताया इस घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है व वन विभाग के अधिकारियों द्वारा तेंदुए को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group