- Advertisement -
पालमपुर। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) बार एसोसिशन ने 58 एडवोकेटों (Advocates) के लाइसेंस रद (License Cancellation) किए हैं। आरोप यह लगाए हैं कि उनकी डिग्रियां जाली हैं। इस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार (Ex CM Shanta Kumar) को लग रहा है कि इन जाली डिग्रियों के तार हिमाचल से जुडे हो सकते हैं। क्योंकि विश्वविद्यालय के नाम पर डिग्री बेचने वाली कुछ दुकानें हिमाचल प्रदेश में बताई जाती हैं।
इस संबंध में हिमाचल में लाखों जाली डिग्रियां (Fake Degrees) बेचने की जांच शुरू हुई थी परन्तु अभी कुछ पता नहीं लगा है। शांता कुमार ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा है कि यह समाचार अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण और हमारी सारी व्यवस्था को कलंकित करने वाला है। उन्हें लगता है कि जाली डिग्रियों के आरोप के तार हिमाचल (Himachal) से जुड़े होंगे।
- Advertisement -