-
Advertisement
पालमपुर: राख की पहाड़ियों पर आसमानी बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत
कांगड़ा। कांगड़ा के पालमपुर (Palampur) के राख में शुक्रवार को आसमानी बिजली (Lightening) गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतक दादा और पोता बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राख गांव की पहाड़ियों पर दोनों अपने मवेशी चराने के लिए गए थे। इसी बीच, उन पर बिजली गिर पड़ी। उधर, धर्मशाला के सांगल में आसमानी बिजली गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि 50 भेड़ें मर गईं।
पालमपुर के एसडीएम अमित गुलेरिया ने बताया कि शुक्रवार को राख की ऊंची पहाड़ियों पर अपने पशुओं को चढ़ाने के लिए कुछ लोग गए थे। उनमें से दो लोगों पर आसमानी बिजली गिरी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल से शवों को लेकर लौट रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी सहायता राशि प्रदान की है।
यह भी पढ़े:मैहतपुर में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की गई जान, जांच में जुटी पुलिस