-
Advertisement
बिजली ठीक करने ट्रांसफार्मर पर चढ़ा लाइनमैन, करंट के झटके से नीचे गिरा…मौत
बरोटीवाला। हिमाचल में बिजली (Electricity) के करंट लगने से कर्मचारियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह लापरवाही है या फिर सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी। अब ऐसा ही एक मामला बद्दी (Baddi) में सामने आया है। मलकू माजरा में करंट लगने से बिजली बोर्ड के एक लाइनमैन (Lineman) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय जगदीश पुत्र लेख राम निवासी मलकू बाजरा बिजली बोर्ड में बतौर लाइनमैन कार्यरत था। मलकू माजरा में बिजली कट (Power Cut) की शिकायत दूर करने के लिए वह ट्रांसफार्मर पर बिजली बंद करवाने के बाद चढ़ा, लेकिन अचानक करंट लगने से वह जमीन पर आ गिरा। सूचना मिलने पर फौरन बिजली बोर्ड के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे भटौली कला के स्थानीय अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:चंबा में करंट लगने से युवक की मौत, मंडी में ढांक से गिरा अधेड़
मकान की छत से गिरकर व्यक्ति की मौत
बीबीएन (BBN) क्षेत्र के मानपुरा में एक अन्य राज्य के व्यक्ति की मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर मृत्यु हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय भीम पुत्र जगनारायण गांव गुठनी जिला सिवान बिहार (Bihar) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, व्यक्ति मानपुरा में एक किराए के मकान में रहता था और जब वह हाथ पैर धोने ऊपर गया तो पैर फिसलने की वजह से मकान की छत से नीचे आ गिरा। घायल अवस्था में व्यक्ति को नालागढ़ अस्पताल ले जाया जहां डाक्टरों (Doctor) ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, डीएसपी नवदीप ङ्क्षसह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सड़कों पर बर्फ बनी जान की दुश्मन, तीन गाड़ियां हुई स्किड; एक युवक की मौत
टैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत
मंडी-कमांद मार्ग में मिक्चर लेकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बिहार मूल निवासी के एक मजदूर (Labour) की मौत हो गई। कमांद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू की है। राजीव कुमार पुत्र लाल सिंह निवासी रुंझ डाकघर कटिंडी ने बताया कि वह बाइक (Bike) पर कटिंडी जा रहा था। मगरू नाला के पास पहुंचे तो एक ट्रैक्टर सड़क की दाईं ओर खड़ा था और मिक्चर बीच सड़क में पलटा हुआ था, जबकि एक मजदूर बीच सड़क में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उसे अन्य लोगों की मदद से अपनी बाइक पर बिठाकर वह उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी (Mandi) ले गए। जहां उपचार के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। शव की पहचान कैलाश ऋषि पुत्र बैजनाथ ऋषि निवासी छोटी इटारी, पूर्णिया बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक दयाराम पुत्र खेमाराम गांव कुम्मी तहसील बल्ह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…