-
Advertisement
हिमाचल: करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत, चालक ने किया Suicide; ब्लास्टिंग में महिलाएं घायल
बिलासपुर/चंबा/ मंडी। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में एक बिजली कर्मचारी (Electricity Employees) की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा बिलासपुर जिला के पुलिस थाना बरमाणा के तहत पुलिस चौकी नम्होल के घ्याणा में हुआ। यहां विद्युत बोर्ड का लाइनमैन (Lineman) एक ढाबे में बिजली का मीटर लगा रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बिजली कर्मचारी 56 वर्षीय अमर सिंह पुत्र स्वण् नानकू राम गांव परनाली डाकघर बंदला मीटर लगाने के बाद सीढ़ी लगाकर खंभे पर सर्विस वायर का कनेक्शन देने के लिए चढ़ा था। कनेक्शन देने के बाद अमर सिंह नीचे उतरने लगा तो अचानक उसे करंट (Electric Shock) लग गया और वह नीचे गिर गया। नीचे गिरने से वह घायल हो गया, जिसे तुरंत गसौड़ अस्पताल पहुंचायाए जहां से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले गएए लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: करंट लगने से जान जाने पर मिलेंगे 5 लाख, दिव्यांग होने पर भी मिलेगा मुआवजा
टैक्सी चालक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
वहीं जिला हमीरपुर के दोसड़का में एक टैक्सी चालक (Taxi Driver) ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। टैक्सी चालक ने किराये के मकान में यह फंदा लगाया। मृतक का नाम विक्रम सिंह पुत्र विधी चंद निवासी गांव चोक्कड़ डाकघर आघार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं मौके पर एसएचओ संजीव गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम गहनता से छानबीन कर रही है।
ब्लास्टिंग की चपेट में आई महिलाएं हुई घायल, पीडब्ल्यूडी पर एफआईआर
हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से चट्टानें गिरने से बाधित हुए द्रमण-सिहुंता-चुवाड़ी-जोत-चंबा स्टेट हाइवे को लोक निर्माण विभाग बहाल करने में जुटा हुआ है। विभाग ने इन चट्टानों को हटाने के लिए भारी ब्लास्टिंग (Blasting) की, जिसकी चपेट में गांव की दो महिलाएं आ गईं। एक महिला के गले पर, जबकि दूसरी महिला की बाजू में चोट लग गई थी। दोनों घायल महिलाओं को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाना पड़ा। इन महिलाओं ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस थाना चुवाड़ी में लोक निर्माण विभाग पर मामला दर्ज किया गया है। इस संदर्भ में पुलिस थाना प्रभारी रमन चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। छानबीन जारी है।
ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत्त मिला आयुर्वैदिक अस्पताल का चिकित्सक
मंडी जिला के गोहर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय चैलचौक में तैनात चिकित्सक (Doctor) शराब के नशे में धुत्त (Intoxicated) पाया गया। जिसकी शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों से की गई। वहीं पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने चिकित्सक का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया है। उपनिदेशक डॉ राजेश नरयाल ने बताया कि पहले भी उक्त डॉक्टर को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन अब पूरे मामले से विभाग के आलाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। अस्पताल में ड्यूटी पर शराब पीकर आना सरासर गलत है। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि डॉक्टर को विभाग के अधिकारी की शिकायत पर मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल गोहर लाया गया था। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group