-
Advertisement
मार्च में 13 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
हर साल की तरह इस साल भी मार्च का महीना छुट्टियों का होने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार (Saturday) की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। जिसके चलते मार्च 2022 में बैंकों में कुल 13 दिनों तक छुट्टियां रहेंगी।
यह भी पढ़ें- बढ़ सकती है कार की रीसेल वैल्यू, इन ट्रिक्स को करें फॉलो
गौरतलब है कि मार्च में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) और होली जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने अवकाश को लेकर लिस्ट जारी कर दी है। जिसके तहत इन दिनों में बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) गतिविधियां काम करती रहेंगी। आरबीआई की अवकाश कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, मार्च में बैंक कुल 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में ज्यादातर छुट्टियां सप्ताह के आखिर की हैं।
हालांकि, विभिन्न राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। बैंकिंग अवकाश भी विशिष्ट राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों की अधिसूचना पर निर्भर करते हैं। बता दें कि ये छुट्टियां सभी राज्यों या क्षेत्रों में नहीं होंगी। यह उन दिनों की कुल संख्या है जब देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक राज्य द्वारा मनाई गई छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे। जैसे, बिहार दिवस के दौरान सिर्फ बिहार में ही बैंक शाखाएं बंद रहेंगी।
ये है आरबीआई की अवकाश कैलेंडर लिस्ट
मार्च में सबसे पहली छुट्टी 1 मार्च को महाशिवरात्रि की होगी। इसके बाद 3 मार्च को लोसर, 4 मार्च को चापचर कुट, 17 मार्च को होलिका दहन, 18 मार्च को होली/होली, 19 मार्च को होली/याओसांग दूसरा दिन और 22 मार्च को बिहार दिवस के दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बैंक सप्ताहांत में भी बंद रहेंगे यानी 6 मार्च को रविवार, 12 मार्च को दूसरा शनिवार, 13 मार्च को रविवार, 20 मार्च को रविवार, 26 मार्च को चौथा शनिवार और 27 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी।