-
Advertisement

किन्नौर में खाई में गिरी एलएनटी, ऑपरेटर-हेल्पर की मौत
Last Updated on January 20, 2022 by admin
किन्नौर। जिला के पुराना हिंदोस्तान तिब्बत सीमा सड़क (Old Hindo-tibet border road) पर काशंग खड्ड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। काशंग खड्ड के पास एलएनटी (LNT) खाई में गिर गई। इस हादसे में ऑपरेटर व हेल्पर की मौत हो गई। मृतकों की पहचान ऑपरेटर हुसन लाल तथा हेल्पर तुलसी राम निवासी मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सड़क धंस जाने से एलएनटी अनियंत्रित होकर सड़क (Road) से लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः दो बाइकों में जोरदार टक्कर, चार युवकों की मौत
सूचना मिलते ही डीएसपी (DSP) हैडक्वार्टर नवीन जालटा, एसएचओ रिकांगपिओ अनिल व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ए क्यूआरटी टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को गहरी खाई से निकालकर अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ (Reckongpeo) लाया गया। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है तथा प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। पुराना हिंदोस्तान तिब्बत सीमा सड़क मार्ग को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page