- Advertisement -
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के नए रेट आज यानी बुधवार से जारी हो गए हैं। नए रेट के मुताबिक इंडेन का सिलेंडर 135 रुपए सस्ता हो गया है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के रेट में ये कटौती की है, जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। मतलब 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर ना सस्ता हुआ है और ना ही महंगा हुआ है। यानी अब भी ये 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।
याद रहे कि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपए बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई । सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) जहां 50 रुपए महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपए सस्ता हुआ। 19 मई को इसके रेट में 8 रुपए की वृद्धि की गई । 19 किलो वाले सिलेंडर पर आज यानी पहली जून को सीधे 135 रुपए तक की राहत मिली है।
- Advertisement -