-
Advertisement
लखनऊ ने दिल्ली को छह रन से हराकर जीता आईपीएल मैच, अंक तालिका में इस स्थान पहुंची टीम
मुंबई। कप्तान केएल राहुल (Captain KL Rahul) (77) और दीपक हुड्डा (52) के अर्धशतकों और मोहसिन खान (4/16) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ (Lucknow) ने दिल्ली को छह रन से हरा दिया। यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 202) के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 20 ओवरों में सात विकेट पर 189 रनों पर ही रोक दिया, जिससे लखनऊ ने 6 रनों से यह मैच अपने नाम किया। लखनऊ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई। लखनऊ की ओर से मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने 4 सफलताएं लीं। वहींए दुष्मंथा चमीराए कृष्णप्पा गौतम और रवि बिश्नोई ने एक.एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें:पूर्व क्रिकेटरों की विराट कोहली को सलाह, लंबे करियर के लिए देनी होगी बड़ी कुर्बानी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को दो शुरुआती झटके लगे] क्योंकि दोनों सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (5)और डेविड वार्नर (David Warner) (3) जल्द ही पवेलियन लौट गए] लेकिन मिशेल मार्श और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धुआंधार पारी खेली और पावरप्ले के खत्म होने तक टीम के स्कोर को 66 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकिए 7.1 ओवर में कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर मार्श (37) से कैच आउट हो गए। इसके साथ उनके और पंत के बीच 25 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई।
A #SweetSuperGiants victory deserves an equally sweeeeet BTS celebration 😍❤️
The squad is all smiles after climbing to #2 on the points table with a tremendous W over the Delhi Capitals.#AbApniBaariHai💪#IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL pic.twitter.com/PGe9iK8839— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 1, 2022
आखिरी के ओवरों में दिल्ली (Delhi) को 12 गेंदों में 36 रनों की आवश्यकता थीए लेकिन अक्षर (42) और कुलदीप (Kuldeep) (16) लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रहे और दिल्ली की 6 रनों से हार हुई] क्योंकि टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी। लखनऊ इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई। इससे पहले] टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन का लक्ष्य दिया था। स्टोइनिस (17) और कुणाल पांड्या (Kunal Pandya) (9) नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए।
..आईएएनएस