-
Advertisement
हिमाचल में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी; 11 पहुंचे अस्पताल
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में श्रद्धालुओं (Devotees) से भरी एक बस (Bus) बीच सड़क पलट गई। इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा ऊना के अंब में हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। ये भक्त सुबह माता चिंतपूर्णी (Mata Chintpurni) में शीश नवाकर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं और इस बस में 34 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: कार-स्कूटी टक्कर में युवक की मौत, बच्चे को स्कूल छोड़ने गए व्यक्ति की गई जान
जख्मी हुए श्रद्धालुओं को सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा मुबारिकपुर के पास हुआ है। यह बस उतराई पर थी और बीच सड़क में ही पलट गई। बस पलटने का कारण ब्रेक न लगना बताया जा रहा है। इस एक्सीडेंट से यात्री बुरी तरह से सहम गए हैं।
ये श्रद्धालु चिंतपूर्णी माता मंदिर से माथा टेक कर वापस मध्य प्रदेश जा रहे थे। इससे पहले ये श्रद्धालु कांगड़ा (Kangra) जिला के विभिन्न शक्तिपीठों के दर्शन करने गए थे। सभी मंदिरों में माथा टेकने के बाद जब ये वापस घर लौट रहे थे तो यह हादसा हो गया। प्रशासन व पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए व राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group