-
Advertisement
Maha Kumbh : मकर संक्रांति पर अखाड़ों का अमृत स्नान, हर-हर महादेव करते नागा साधु-संत पहुंच रहे संगम
Maha Kumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के बाद अब मंगलवार को महाकुंभ (Maha Kumbh) का महास्नान शुरू हो चुका है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (Amrit Snan) यानी शाही स्नान मंगलवार सुबह 6.15 बजे से शुरू हुआ। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू, पूरे शरीर पर भभूत, घोड़े और रथ की सवारी, हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु-संत संगम पहुंच रहे हैं। सबसे पहले अखाड़ों ने अमृत स्नान किया।
मकर संक्रांति के प्रथम अमृत स्नान के लिए अखाड़ो का संगम तट के लिए प्रस्थान।
आस्था भक्ति और प्रेम का संगम है, मकर संक्रांति प्रथम अमृत स्नान की हार्दिक शुभकामनाएं।
पूण्य फलें महाकुंभ चले। pic.twitter.com/cB3cWF3lPO
— Akanksha Parmar (@iAkankshaP) January 14, 2025
संगम तट पर देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। पहले अमृत स्नान में करीब ढाई करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान है। महाकुंभ मेला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। एप्पल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स (Apple co-founder Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पावेल (Lauren Powell) ने भी संगम में डुबकी लगाई।
-पंकज शर्मा