-
Advertisement
महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर बोले फडणवीस- आधुनिक अभिमन्यु हूं और चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं
Devendra Fadnavis Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों में से 220 से ज्यादा सीटें जीत रही महायुति (Mahayuti)तीसरी बार महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है। वहीं प्रचंड बहुमत के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (BJP leader Devendra Fadnavis)ने मीडिया से बातचीत के दौरान जीत पर खुलकर चर्चा की। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज की जीत से साफ हो गया है कि मोदी जी ने जो नारा दिया था, एक हैं तो सेफ हैं, उसके साथ पूरा राज्य है। सभी को आभार, खासकर लाडली बहन, लाडले भाई और लाडले किसानों समेत सभी को आभार व्यक्त करना चाहता हूं। महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता ने जिस तरह की अप्रत्याशित जीत हमें दी है, इससे साफ है कि महाराष्ट्र पीएम मोदी के पीछे है। मोदी जी के नारे को यथार्थ में लाते हुए महाराष्ट्र के सभी समाज के लोगों ने एकता दिखाते हुए राज्य में मतदान किया है। कांग्रेस के फेक नैरेटिव की हार हुई है। मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं और चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं। महाराष्ट्र में ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया गया था वो सफल नहीं हुआ। साधु संतों का आशीर्वाद हमें मिला।
🕓 3.47pm | 23-11-2024📍 Mumbai.
LIVE | #MahaYuti Press Conference 🚩@BJP4Maharashtra#Maharashtra #ElectionResults #MahaYuti https://t.co/hDOlrOXWYv
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024
सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा
महाराष्ट्र का अगला सीएम(CM) कौन होगा, इस सवाल पर फडणवीस ने कहा सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा। पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे। फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है। साधु-संतों का जिक्र करते हुए फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में संतों की परंपरा का निर्वाह करने वाले अलग-अलग पंथों के साधु-संतों का आशीर्वाद हमको मिला है। उन्होंने- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे को गांव के घर-घर में पहुंचाया। सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी अजित पवार समेत सभी पार्टियों ने एक साथ मिलकर यह विजय प्राप्त की है। यह विजय महायुति की है।
पंकज शर्मा