-
Advertisement
Gadar 2 की बंपर एडवांस बुकिंग से हैरान मेकर्स कर रहे हैं Gadar 3 की प्लानिंग
नई दिल्ली। इसी हफ्ते शुक्रवार को रिलीज होने वालेी फिल्म गदर 2 की बंपर एडवांस बुकिंग (Advance Booking) से खुश इस फिल्म के मेकर्स ने अगली कड़ी, यानी Gadar 3 पर भी सोचना शुरू कर दिया है। मेकर्स को उम्मीद नहीं थी कि Gadar 2 को लेकर लोगों का रिस्पॉन्स इतना तगड़ा रहेगा। अगर Gadar का तीसरा पार्ट बनता है तो इसके बनाने में अब 22 साल तक इंतजार नहीं करना होगा। सनी देओल भी इसके लिए राजी हैं।
मेकर्स से लेकर सनी देओल तक सब हैरान
Gadar 2 साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म है। मेकर्स ने जबसे फिल्म अनाउंस की है, सोशल मीडिया (Social Media) पर इसका क्रेज दिख रहा है। एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ही नहीं बल्कि मेकर्स और खुद सनी देओल भी हैरान हैं। अब उनके करीबी सोर्स से रिपोर्ट आ रही है कि फिल्म का तीसरा भाग बनाने की बात भी चल रही है।
यह भी पढ़े:जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर गूंजे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे
बढ़ गई स्क्रीन्स की संख्या
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स को उम्मीद थी कि लोगों में उत्साह दिखेगा। लेकिन यह तो आसमान छू रहा है। प्रोड्यूसर्स ने फैन्स का क्रेज देखकर पहले वीक में स्क्रीन्स की संख्या भी बढ़ा दी। सोर्स ने बताया, पहले 2500 स्क्रीन्स में Gadar 2 रिलीज होनी थी। अब बढ़ाकर 3500 कर दी गई हैं। यह ओएमजी 2 से कहीं ज्यादा है।
ये था सनी देओल का रिस्पॉन्स
सोर्स ने बताया, आपस में बातचीत के दौरान Gadar 3 का आइडिया आया। प्रोड्यूसर्स, अनिल शर्मा और सनी देओल (Sunny Deol) बात कर रहे थे। सनी तुरंत राजी हो गए और बोले, क्यों नहीं। अडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स काफी पॉजिटिव हैं। अगर फिल्म दर्शकों को पसंद आती है तो Gadar 3 जल्द ही आ सकती है।