-
Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली कांग्रेस अध्यक्ष की कमान, राहुल रहे मौजूद
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष (Congress President) की कमान संभाल ली। इसी के साथ कांग्रेस के शिखर नेतृत्व की बागडोर 24 साल बाद आधिकारिक तौर पर गांधी परिवार के हाथों से निकल गई। पार्टी के गहरे संकटपूर्ण दौर में नेतृत्व संभालने जा रहे खड़गे के लिए चुनौतियों की लकीर बहुत लंबी है। खैर पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड (AICC) पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में जीत का प्रमाणपत्र मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को सौंपा। इसके बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने औपचारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष की कमान खड़गे को सौंप दी।
यह भी पढ़ें- खड़गे के पदभार संभालते ही शुरू होगी संगठन की सर्जरी
अध्यक्ष पद संभालने से पहले खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी, शांति वन में जवाहरलाल नेहरू व शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी तथा वीर भूमि पर जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर,भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के तीन दिन के दिवाली ब्रेक में 48 दिनों बाद पहली बार दिल्ली आए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष (Rahul Gandhi) राहुल गांधी भी इस खड़गे के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए।
खड़गे को पार्टी की कमान सौंपे जाने के इस कार्यक्रम के बाद राहुल गुरुवार से अगले चरण की शुरुआत के लिए तेलंगाना रवाना हो गए। इसी बीच, सोनिया गांधी ने पदभार खड़गे को सौंपते हुए कहा कि उनके सिर से आज एक बोझ उतर गया है। उन्होंने कहा, यह बड़ी बात है कि एक कमजोर परिवार से आने वाले नेता को पार्टी ने चुना है। वह अपनी मेहतन व लगन से यहां तक पहुंचे हैं।