-
Advertisement
शख्स ने दी VHP कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के झंडेवालान में मौजूद विहिप के कार्यालय में एक शख्स ने आकर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा धमकी देने वाले शख्स से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें-राज्यसभा से सस्पेंड हुए AAP सांसद, पेपर आसन की ओर उछालने पर हुआ एक्शन
मामले में पुलिस मध्य प्रदेश के जिला सीधी के निवासी प्रिंस पांडे (26) को हिरासत में लिया है। पूछताछ प्रिंस ने पुलिस को बताया कि वे स्नातक है और 22 जुलाई को फतेहपुर बेरी क्षेत्र में अपनी मौसी के घर आया था। उसने दावा किया कि उसने विहिप कार्यालय आकर इस बात की शिकायत कि है कि उसके गांव के एक परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया है। वहीं, इस मामले पर कोई कुछ नहीं कर रहा है।
आरोपी खुद को आरएसएस (RSS) का समर्थक बता रहा है। उसका कहना है कि कोई अधिकारी कुछ नहीं कर रहा है और इसी कारण उसने सबका ध्यान खींचने के लिए धमकी दी है।