-
Advertisement
हिमाचल में जिंदा जला व्यक्ति, घर में लगी आग बुझाने के बाद हुआ खुलासा
पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक मकान में आग (House Burnt) लगने से उसमें एक व्यक्ति जिंदा जल गया। यह हादसा उपमंडल पालमपुर (Palampur) के पंचरुखी के साथ लगते गांव सगूर में पेश आया। मृतक युवक की पहचान नीरज आचार्य निजु (38) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वह घर पर अकेला ही था और उस समय सोया हुआ था। वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
जानकारी देते हुए बैजनाथ थाना के एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि हादसा बीती देर रात को पेश आया है। देर रात सगूर गांव के वार्ड चार में एक घर में अचानक आग (Fire) लग गई। उन्होंने बताया कि आज यानी रविवार अल सुबह जब आसपास के लोगों ने घर में आग लगी देखी तो उसे बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान लोग अंदर सो रहे नीरज को भी आवाजें देते रहे, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इस बीच दमकल विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दमकल विभाग जब घर के अंदर गए तो उन्हें अंदर एक शव मिला। जांच करने पर पता चला कि यह शव नीरज का है। नीरज ज्योतिष का काम करता था। बताया जा रहा है कि नीरज का भाई सेना में है और माता चार धाम यात्रा पर गई हैं।