-
Advertisement
घर लौटते समय स्किड हुई बाइक, अस्पताल पहुंचने से पहले गंवाई जान
ऊना। सदर थाना ऊना के तहत देहलां में एक सड़क हादसा पेश आया जिसमें 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान मंजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय सोमनाथ निवासी वार्ड नंबर 11, अप्पर देहलां के रूप में हुई है। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बाइक पर सवार थे तीन- गाड़ी से हुई टक्कर, एक की गई जान दो अस्पताल में
जानकारी के मुताबिक मंजीत कुमार बीती रात बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। घर से कुछ दूरी पीछे गांव में ही बाइक स्किड हो गई। हादसे (Accident) में मंजीत लहूलुहान हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मंजीत कुमार ने हाल ही बहड़ाला वार्ड से जिला परिषद का चुनाव भी लड़ा था। मंजीत कुमार की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। डीएसपी हेडक्वार्टर ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।