-
Advertisement
मंडी में पार्टनर की हत्या कर शव जंगल में दफनाया, पहले एक साथ बैठ पी थी शराब
सरकाघाट। हिमाचल के मंडी जिला में एक व्यापारी ने अपने ही पार्टनर की हत्या (Murder) कर शव को जंगल में दफना दिया। यही नहीं हत्या का शक ना हो इसके लिए आरोपी मृतक के परिवार के साथ उसे ढूंढने का नाटक भी करता रहा। घटना सरकाघाट के चंदेश गांव से सामने आया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने मृतक व्यक्ति के परिजनों की शिकायत (Complaint) पर उसे ढूंढना शुरू किया तो पार्टनर होने के चलते आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की। जिससे पुलिस को पार्टनर पर ही कुछ शक हुआ। पुलिस ने आरोपी पार्टनर से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस आरोपी को लेकर जंगल में गई। जहां उसकी निशानदेही पर जमीन में गाड़ा गया शव (Dead Body) बाहर निकाल कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज (Murder Case) कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 10वीं के छात्र ने लगाया फंदा, सड़क हादसे में बाइक सवार की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार बालम राम और जगदीश चंद्र पार्टनरशिप में कबाड़ का काम करते थे। 3 अक्टूबर को दोनों ने पहले इक्ट्ठे बैठ कर शराब पी। उसके बाद पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों में मारपीट हुई। मारपीट में जगदीश चंद्र के सिर पर चोटें आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद उसके पार्टनर बालम राम ने रात के अंधेरे में शव को जंगल (Forest) में ले जाकर वहां पर दफना दिया। जगदीश चंद्र के घर ना पहुंचने पर उसकी पत्नी कृष्णा देवी निवासी गांव रोपड़ी, पंचायत गहरा ने 14 अक्टूबर को सरकाघाट पुलिस थाना में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें: सीन रीक्रिएट करने आफताब को आज लाया जाएगा मणिकर्ण-देखें वीडियो
इसी दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसका पति और बालम राम एक साथ कबाड़ का काम करते हैं। जिस पर पुलिस ने बालम राम से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बालम राम पर पुलिस को शक हुआ और सख्ती दिखाने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बालम राम ने बताया कि उसने जगदीश की हत्या करके शव मंडी के बल्ह के जगदोह नाले के पास दबा दिया। एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री सहित फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) भी घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।