-
Advertisement
आदमी ने ट्रेन के सामने महिला को दिया धक्का, CCTV फुटेज देख उड़ जाएंगे होश
सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत सी वीडियो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कुछ वीडियोज ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हाल ही ट्विटर पर एक सीसीटीवी फुटेज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये सीसीटीवी फुटेज एक मेट्रो स्टेशन का है, जहां एक शख्स महिला को ट्रेन के सामने धक्का दे देता है। वीडियो देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।
यह भी पढ़ें: दूसरे शहर में ट्रेन से भेज सकते हैं अपनी बाइक, जानिए नियम और तरीका
मामला बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स (Brussels) के रोजियर मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है। मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक शख्स ने जान बूझकर एक महिला को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया। हालांकि, गनीमत रही कि ट्रेन समय से रुक गई और महिला की जान बच गई। पूरी घटना मेट्रो पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है और ये सीसीटीवी फुटेज अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स प्लेटफॉर्म पर बेचैनी से इधर-उधर घूम रहा है, लेकिन जैसे ही मेट्रो पास आती है तो वो शख्स दौड़ते हुए महिला को पटरी पर धक्का दे देता है। वहीं, मेट्रो ट्रेन चालक ने तुरंत अपनी सूझबूझ के साथ आपातकालीन ब्रेक को खींच लिया, जिससे महिला की जान बच गई।
(⚠️Vidéo choc)
Tentative de meurtre dans la station de métro Rogier à Bruxelles ce vendredi vers 19h40. pic.twitter.com/dT0ag5qEFu— Infos Bruxelles🇧🇪 (@Bruxelles_City) January 14, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को @Bruxelles_City नामक अकाउंट होल्डर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 442.5 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, बहुत से लोग वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।