-
Advertisement
हिमाचल: युवक ने पड़ोसी की आंखों में डाला मिर्ची पाउडर, फिर की जमकर धुनाई
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के समेतहन क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में एक युवक ने दूसरे युवक की आंखों में मिर्ची का पाउडर (chilly powder) डालकर उसके साथ मारपीट की है। वहीं, पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी मैहतपुर में शिकायत दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: टैंपो ने कुचला साइकिल सवार, HRTC बस से टकराया बाइकर, दोनों की गई जान
जानकारी के अनुसार, युवक अशोक कुमार पुत्र केवल कृष्ण निवासी चंगर हिंडोला जिला ऊना और उसके पड़ोसी सुरेंद्र कुमार पुत्र मुख्तयार सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। अशोक कुमार ने बताया कि वह कहीं बाहर जा रहा था तो इसी दौरान सुरेंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया। जब उसने वहां से जाने की कोशिश की तो सुरेंद्र ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और उससे मारपीट करना शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल करवा दिया गया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।