- Advertisement -
आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। इन वीडियो में कुछ वीडियो काफी खौफनाक होती हैं। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक शख्स बच्चे के मुंह में सिगरेट (Cigarette) रख कर बंदूक चलाता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो की लोग कड़ी निंदा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ये घटना दक्षिणी इराक के एक प्रांत की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अपनी शूटिंग स्किल का प्रदर्शन करने के लिए एक शख्स बच्चे की जिंदगी को खतरे में डाल रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा मुंह में सिगरेट रखकर आसमान की तरफ देख रहा है और वहीं दूसरी तरफ आरोपी शख्स निशाना लगाने के लिए बैठा हुआ है। देखते ही देखते आरोपी शख्स सिगरेट पर गोली चला देता है, जिससे सिगरेट का ऊपरी हिस्सा टूटकर अलग हो जाता है। गनीमत ये रही कि बच्चे को गोली नहीं लगी।
Another Iraqi shoots at a cigarette placed on a child’s mouth, arrested https://t.co/tx2MfQfUwJ #Iraq pic.twitter.com/EpPKMFr0XV
— Gulf Today (@gulftoday) May 3, 2022
फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्विटर पर इस वीडियो को @gulftoday नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा एक और इराकी ने बच्चे के मुंह पर रखी सिगरेट पर गोली मारी, गिरफ्तार। वीडियो देखकर लोग काफी भड़क रहे हैं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
- Advertisement -