-
Advertisement
जनाब ने पलंग को ही बना डाला कार, देसी जुगाड़ देख लोगों ने की खूब तारीफ
Viral Video: हमारा देश वैसे तो ‘जुगाड़’ के लिए मशहूर रहा है। लोग अपनी समझदारी और क्रिएटिविटी से ऐसी चीजें कर जाते हैं जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल होता है। अब इन जनाब को देख लो इन्होंने तो क्रिएटिविटी का अनोखा नमूना पेश किया और पलंग को कार में बदल डाला। अगर देखो तो ऐसा लग रहा है कि पलंग चार पहियों पर दौड़ रहा हो। चलिए पहले ये वीडियो तो देखें
पूरा कार कंपनी में डर का माहौल है, अमेरिका क्या कहता था?😂🤣🔥 pic.twitter.com/SKcdn07qr1
— Toofan Ojha (@RealTofanOjha) September 21, 2025
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने लकड़ी के पलंग को मोटर और पहियों की मदद से कार का रूप दे दिया। खास बात ये है कि इस जुगाड़ से बनी कार पर एक या दो लोग नहीं बल्कि 8-9 लोग एकसाथ सवार है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स कार को चला रहा है और उसके साथ 4 महिलाएं और कुछ बच्चे भी इस गाड़ी पर बैठे हुए हैं और कार बड़ी ही रफ्तार में सड़क पर आराम से दौड़ रही हैं। लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं।
अब पलंग पर लेटकर सीधे ऑफिस जाओ
इस वीडियो को एक्स पर @RealTofanOjha नाम के यूजर ने शेयर किया है, वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- पूरा कार कंपनी में डर का माहौल है, अमेरिका क्या कहता था? इस वीडियो को अबतक लाखों से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोई इसे “इंडियन टैलेंट” बता रहा है तो कोई मजाक में कह रहा है कि “अब पलंग पर लेटकर सीधे ऑफिस जाओ।”
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
