-
Advertisement
#Mandi: एक ही समय पांच गौशालाएं जलकर राख, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
करसोग। मंडी (#Mandi) जिला के करसोग (Karsog) उपमंडल में आगजनी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ग्राम पंचायत खड़गन के गोथरा गांव एक ही समय में अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की गौशालाएं जलकर राख हो गईं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि गोथरा गांव में पांच लोगों गंभीर सिंह, अमर सिंह, हेतराम, छाजे राम व मुरारी लाल की गौशाला में पिछली रात करीब 9.15 बजे आग लग गई। गौशाला के एक मालिक गंभीर सिंह ने जैसे ही आग की लपटे उठते हुए देखीं, वह दौड़ता हुआ मौके पर पहुंचा और उसने एक साथ पांच गौशाला को जलते हुए पाया, उस समय तक गांव के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। लोगों ने जान की परवाह किए बिना गौशाला के अंदर फंसी करीब 30 बकरियों सहित 3 गाय और एक बूढ़े बेल को सुरक्षित बाहर निकाल दिया, लेकिन दो गौशालाओं (Cowsheds) के अंदर रखे गए घास व कृषि उपकरणों सहित अन्य सामान को नहीं बचाया जा सका।
यह भी पढ़ें: पंजावर में फंदे से झूल गया व्यक्ति, जालंधर में रहता था परिवार के संग
इस दौरान एक गौशाला के अंदर रखे गए घास व अनाज सहित मकान बनाने के लिए रखी गई टीडी में मिली लकड़ियां जलकर राख हो गईं। हैरानी की बात है कि इन पांचों गौशालाएं 20 से 30 फीट की दूरी पर हैं, लेकिन अलग-अलग जगहों पर होने के बावजूद इन सभी गौशालाओं में एक ही समय पर एक साथ आग की भेंट चढ़ गई हैं। ऐसे में लोगों ने जानबूझ कर आग लगाए जाने की भी आशंका जताई है। इस घटना की जानकारी मुरारी लाल ने मौके पर से अग्निशमन और पुलिस को दी। जिस पर रात को ही पुलिस (Police) घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान दर्ज कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्राम पंचायत खड़कन के प्रधान टीकम सिंह का कहना है कि रात को अज्ञात व्यक्ति ने पांच गौशालाओं में आग लगा दी। जिसमें करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने से करीब 11 लाख का नुकसान हुआ है।