-
Advertisement
आनी बाजार में मची तबाही- तिनकों की तरह बिखर गए कई भवन
जिला कुल्लू के आनी में आज सुबह बस अड्डे के पास जो दृश्य देखा वो वास्तव में खौफनाक था… अचानक लोग अफरा तरफी में भागने लगे…. देखते ही देखते एक के बाद एक कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पतों की तरह बिखर कर जमीन पर आ गिरी।
आनी में तिनकों की तरह बिखर गए कई भवन #anni #landislide #himachal #himachalflood pic.twitter.com/H4Gpv0hGin
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) August 24, 2023
हालांकि प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने पहले ही खतरे को देखते हुए इन भवनों को खाली करवा दिया था। भवनों में केसीसी बैंक व एसबीआई की शाखाएं चल रही थी, जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करवा दिया गया था। इसके अलावा साथ लगते रिहायशी मकान भी थे जो सभी जमीन पर आ गिरे।
बताया जा रहा है कि भवनों के पीछे भूस्खलन हुआ था जिसके कारण ये सभी खतरे की जद में थी और प्रशासन ने एहतियातन इनको खाली करवा लिया था। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद आनी बस स्टैंड में अभी भी 2 से 3 बहुमंजिला इमारतें खतरे की ज़द में है। बारिश के चलते प्रदेश में जगह-जग भूस्खलन हो रहा है। कई भवनों को खतरा पैदा हो गया है और कई घरों को खाली करवाया गया है।