-
Advertisement
DC सोलन कोरोना पॉजिटिव, कांगड़ा में कल क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानें यहां
कांगड़ा। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जारी आदेशों के अनुसार कांगड़ा (Kangra) जिला में रविवार को सभी दुकानें, बाजार परिसर तथा मॉल बंद रहेंगे। यह आदेश देते हुए उपायुक्त (DC) कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने बताया कि आवश्यक खाद्य सामग्री से संबंधित फल, सब्जी, दूध, ब्रेड की दुकानें रविवार सायं सात बजे तक खुली रहेंगी। कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के साथ ढाबे, रेस्तरां रविवार को रात दस बजे तक खुले रह सकते हैं। होम डिलीवरी (Home Delivery), भोजन पेकिंग के साथ घर ले जाने को प्राथमिकता भी भी हिदायतें दी हैं। नेशनल हाई-वे, राज्य मार्गों, प्रमुख सड़कों पर स्थित व्हीकल रिपेयर, मोटर मैकेनिक की दुकानें रविवार को खुली रहें। इस तरह की दुकानों को खोलने तथा बंद करने का कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन के डिपो भी रविवार को बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल इस जिला में बाजार खोलने के आदेशों में किया बदलाव, यहां पढ़ें
डीसी सोलन कोरोना पॉजिटिव
सोलन। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामले तेजी से फैल रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ अधिकारी और नेताओं की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। शनिवार को डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी (Krutika Kulhari) भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ (CMO) ने की है। अब तक सोलन में 50 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी संक्रमण की शिकायत के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) कराया था। सैंपल को जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजा गया था। वहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ सोलन डा. राजन उप्पल ने बताया कि उन्होंने कई दिनों से अपने आपको होम आइसोलेशन में रखा हुआ है। टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर सहित कांगड़ा एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group