-
Advertisement

पहलगाम हमले के विरोध में हिमाचल में बाजार बंद, प्रदर्शन कर लगाए पाकिस्तान के खिलाफ नारे
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेशभर में रोष स्वरूप दो घंटों के लिए बाजार बंद रखे गए। साथ ही कई स्थानों पर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन भी किए गए। शिमला व्यापार मंडल ने भी विरोध स्वरूप 2 घंटे के लिए बाजार बंद कर अपना रोष व्यक्त किया । उधर कांग्रेस ने 26 अप्रैल को शिमला में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली को स्थगित कर दिया है।
आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत
हिमाचल व्यापार मंडल की ओर से बीते दिन ही आज बाजार बंद रखने का आह्वान किया गया था, जिसके चलते राजधानी शिमला में भी सुबह 11 से एकबजे तक माल रोड लोअर बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में सभी दुकान 2 घंटे के लिए बंद रखी गई।प्रदेश व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष ओर शिमला व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि पहलगांव में आतंकी हमला हुआ है, वह काफी दुखद है वहां पर पर्यटकों पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसाई है। उसके विरोध में हिमाचल प्रदेश में बाजार बंद रखे है। इस दुख की घड़ी में व्यपारी उन लोगों के साथ खड़े हैं, जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया है। उन्होंने कहा कि आज देश पीएम मोदी की तरफ देख रहा है और उन्हें आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि आतंकवाद का सफाया हो सके।
प्रस्तावित रैली को ना करने का निर्णय लिया
पहलगाम आतंकी हमले से उत्पन्न दुःखद परिस्थितियों के मद्देनजर हिमाचल कांग्रेस कमेटी की 26 अप्रैल को शिमला में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली नहीं होगी। इसे स्थगित कर दिया गया है। सीएम सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि इन परिस्थितियों में प्रस्तावित रैली को न करने का निर्णय लिया गया है।
धर्मशाला , पालमपुर व कांगड़ा में भी व्यापारियों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद रखा। उधर रैहन ,फतेहपुर व राजा का तलाब बाजार बंद रखे और विरोध स्वरूप आतंकवाद का पुतला जलाया