-
Advertisement
Sirmaur में पंखे से फंदा लगाकर विवाहिता ने दी जान
पांवटा साहिब। सिरमौर (Sirmaur) जिले के पांवटा उपमंडल में शनिवार एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। उसने पंखे से दुपट्टे का फंदा (Hanging ) लगाकर आत्महत्या की है। इस संदर्भ में महिला के भाई जगदीश निवासी माजरी ग्रांट डोईवाला देहरादून ने माजरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें: अब इस स्थिति में ही सिरमौर- Solan से शिमला रेफर हो सकेंगे कोरोना संक्रमित
उसने कहा है कि उसकी बहन प्रमीता (32) पत्नी भुवनेश कुमार ने अपने रिहायशी मकान ब्यास माजरा में पंखे से लटकर खुदकुशी (Suicide) कर ली है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि महिला किसी बीमारी से पीड़ित थी और दवाइयों का सेवन करती थी। इसके चलते वह तनाव में भी रहती थी। इस मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है।
शिलाई में निजी बस में सफर कर रही महिला की अचानक मौत
शिलाई। उपमंडल के रोनहाट-शिलाई मार्ग पर एक निजी बस में सफर कर रही 50 वर्षीय एक महिला की अचानक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शिवपुर से शिलाई आ रही निजी बस में हरिपुरधार के टिक्करी गांव की महिला भी सवार हुई। जैसे ही बस रोनहाट से आगे जलाऊ मंदिर के पास पहुंची तो महिला की सीट पर बैठे ही अचानक मौत हो गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय गुरदेई पत्नी जालम सिंह निवासी टिक्करी तहसील संगड़ाह के रूप में हुई है।
निजी बस के स्टाफ ने इसकी सूचना रोनहाट पुलिस चौकी को दी। रोहनाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल पंहुचाया। जहां से डाॅक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाने के निर्देश किए। शनिवार को रोनहाट पुलिस शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पंहुची और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..