-
Advertisement
हिमाचल: अस्पताल गई विवाहित महिला हुई अचानक लापता, मोबाइल भी हुआ स्विच ऑफ
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में दवाई लेने अस्पताल गई विवाहित महिला (Married Woman) अचानक लापता (Missing) हो गई है। परिजनों ने महिला की सभी सगे संबंधियों के यहां तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला है। महिला का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस में भी दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि 31 वर्षीय सपना देवी कांगड़ा और टांडा (Tanda) के बीच गीदड़बल्ला गांव की की रहने वाली है। वह वहां से बीते रोज कांगड़ा सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए गई थी। इसके बाद शाम 5 बजे उसका मोबाइल फोन स्विच आफ हो गया है और घर नहीं पहुंची।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी रिश्ते में लगता है मामा; मंडी में नाबालिग लापता
लापता महिला गीदड़बल्ला निवासी सपना देवी का पति वीर सिंह मैक्लोडगंज में होटल में काम करता है। महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि उसे सिर में दर्द था और दवाई लेने के लिए सिविल अस्पताल कांगड़ा (Civil Hospital Kangra) गई थी। कांगड़ा में जब दवाई ले रही थी और लाइन पर लगी थी उस समय उसे अपने मायके से फोन भी आया था। उनसे महिला ने दवाइ लेकर सब्जी लेने की बात कही और कहा कि घर जाकर आपसे बात करती हूं। लेकिन महिला घर नहीं पहुंची। वहीं नगरोटा हेल्पिंग हैंड्स ने आग्रह किया है कि जिसको भी महिला दिखे या कुछ पता चले तो इस बारे में 7018285615 इस नंबर पर संपर्क करें। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अस्पताल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group