-
Advertisement
धर्मशालाः MBA व #LLB प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्र 7 तक जमा करवाएं फार्म
धर्मशाला। जिन छात्रों ने एमबीए (MBA) तथा एलएलबी (#LLB) (तीन वर्षीय) विषयों में प्रवेश परीक्षा (Entrance Examination) दी थी, वे छात्र अपने प्रवेश परीक्षा में अर्जित किए गए अंकों की प्रति सहित 07 नवंबर सांय 5 बजे तक फार्म जमा करवा सकते हैं। फार्म निदेशक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र मोहली खनियारा धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र खनियारा (Regional Center Khaniyara) में शिक्षा सत्र 2020-2021 के प्रवेश फार्म जमा करवाने की तिथि अब 07 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। निदेशक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, खनियारा, धर्मशाला ने कहा कि जिन छात्रों ने एमए संस्कृत, हिंदी (Hindi), अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, एम कॉम तथा एमएससी (MSC) गणित में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किया था, वे छात्र उपरोक्त दर्शाए गए विषयों में अपना आवेदन 07 नवंबर सायं 5 बजे तक निदेशक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र मोहली खनियारा धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 7 नवंबर को
इसके अतिरिक्त एमएससी भू-गर्भ विज्ञान तथा पीजीडीसीए (PGDCA) में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश भी योग्यता के आधार पर ही किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 07 नवंबर सायं पांच बजे तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। सभी आवेदनकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त सभी विषयों में आवेदन फार्म के साथ स्नातक विषय की तृतीय वर्ष/छठे समेस्टर की प्रति सीजीपीए सहित लगाना अनिवार्य होगी। अन्यथा फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन विषयों में प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट http://www-hpuniv-ac-in/ और http://www-hpuniv-ac-in/university&detail/home-php\regional¢er&dharamshalals से विवरणिका तथा प्रवेश हेतु फार्म डाउन लोड कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…