-
Advertisement
शिमला नगर निगम ने की तहबाजारियों पर कार्रवाई, सामान भी किया जब्त
MC Shimla took action against Street Vendors: नगर निगम (MC Shimla) ने राजधानी शिमला में रविवार को तहबाजारियों ( Street Vendors)पर कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने तहबाजारियों पर कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार, लिफ्ट और संजौली, आईजीएमसी के पास 16 लोगों का सामान जब्त किया है। यह सभी अवैध रूप से सामान बेच रहे थे। इन सभी के पास किसी भी तरह का लाइसेंस (License) तक नहीं था। नगर निगम की टीम ने रविवार को डीसी ऑफिस से लेकर शेर-ए-पंजाब तक निरीक्षण कर अवैध रूप से बैठे 16 तहबाजारियों पर कार्रवाई की। इस दौरान एमसी की टीम (MC Shimla Team) ने लोअर बाजार से 10, आईजीएमसी से 3 और लिफ्ट के समीप 3 लोगों के सामान को जब्त किया। इसके अलावा 2 दुकानदारों का सामान भी जब्त किया। यह सामान लोअर बाजार से जब्त किया गया।
लोअर बाजार में हर रविवार संडे मार्केट(Sunday Market ) लगती है। इस कारण लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। इस रविवार भी लोअर बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान तिल धरने तक की जगह भी नहीं बची थी। तहबाजारियों ने जगह-जगह अपना सामान सजाया हुआ था, ऐसे में नगर निगम ने तहबाजारियों पर कार्रवाई कर डाली। जाहिर है शिमला शहर के बाजार में सिर्फ वही तहबाजारी सामान बेच सकते हैं जिनके पास लाइसेंस है। बावजूद इसके कई तहबाजारी ( Street Vendors)बिना लाइसेंस के ही सामान बेचते हैं। ऐसे तहबाजारियों पर नगर निगम समय-समय पर कार्रवाई करता रहता है।
संजू चौधरी