-
Advertisement
हिमाचल में कल से बदलेगा मौसम, तूफान और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में आज विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के लिए मतदान हुए। इस दौरान मौसम भी मेहरबान रहा। प्रदेश भर में धूप खिली रही। मतदान करने आए लोग मतदान (Vote) के बाद धूप का मजा लेते भी देखे गए। लेकिन अब कल से मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को मौसम खराब होगा और बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने कल प्रदेश में तूफान (Storm) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के माध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों कुल्लू, किन्नौर, लाहुल स्पीति, चंबा, शिमला में तूफान आने की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बर्फ (Snow) गिरने के भी आसार हैं।
यह भी पढ़ें:लाहुल- स्पीति में बर्फबारी ,अटल टनल हुई पर्यटकों के लिए बंद
बता दें कि हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले दो दिन पहले बर्फबारी (Snowfall) हुई थी। लाहुल स्पीति सहित चंबा के जनजातीय क्षेत्र चंबा में एक से दो फीट तक बर्फ गिरने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री नीचे चला गया है। केलांग का न्यूनतम तापमान सबसे कम .6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। कुमकुमसेरी का तापमान सबसे कम -4.6 डिग्री सेल्सियस, कल्पा का न्यूनतम तापमान -1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जिन इलाकों में बर्फ जमा है, वहां लोगों को दिक्कतें हुईं, लेकिन वे फिर भी वोट डालने पहुंचे।