-
Advertisement
हिमाचल में अगले 48 घंटे भारी बारिश का येलो अलर्ट, 6 दिन खराब रहेगा मौसम
शिमला। हिमाचल में इस बार बारिश ने जमकर तबाही मचाई। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla ) की माने तो अगले 48 घंटे हिमाचल पर भारी पड़ने वाले हैं। अगले 48 घंटों में विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert)जारी किया है। विभाग के अनुसार लाहुल स्पीति को छोड़कर अन्य 11 जिलों में रविवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rain) होने का पूर्वानुमान है। जबकि सोमवार को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है। वहीं 4 सितंबर को किन्नौर के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 5 सितंबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में छह सितंबर तक मौसम रहेगा खराब, दो दिन होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो छह और सात सितम्बर को भी हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। प्रदेश के कई भागों में 9 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों और पर्यटकों (Tourist) को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सचेत रहने को कहा गया है। मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में हर बार जाती हुई बारिश तबाही मचाती है। शनिवार शाम तक प्रदेश में 30 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। कुल्लू में नौ, चंबा में सात, मंडी में छह, शिमला में पांच, कांगड़ा में दो और सोलन में एक सड़क बंद रही। मंडी में चार और चंबा-कुल्लू में एक-एक बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहा।
301 लोगों की मौत, मंडी में 51 की जान गई
इस मानसून सीजन में अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 581 लोग घायल और 8 लोग लंबे समय से लापता हैं। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 52, शिमला में 47, कुल्लू में 37, चंबा में 34, सिरमौर में 24, सोलन में 16, बिलासपुर में 12, हमीरपुर में 11, ऊना में 27, लाहौल स्पीति में 8, किन्नौर में 4 और कांगड़ा में 27 लोगों की बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने या सड़क दुर्घटनाओं में जान गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group