-
Advertisement
#HP_Weather: हिमाचल के छह जिलों में शून्य से नीचे लुढ़का पारा, पहाड़ों से मैदानी इलाके ज्यादा ठंडे
शिमला। हिमाचल (Himachal) में भीषण शीतलहर का कहर जारी है। प्रदेश के छह जिलों में पारा (temperature) शून्य से नीचे लुढ़क गया है। मैदानी इलाकों में पहाड़ों से भी ज्यादा ठंड पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान शीतलहर तेज होने की चेतावनी दी है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। वहीं मैदानी जिलों में शनिवार को घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट (yellow alert ) जारी हुआ है। कांगड़ा और मंडी जिलों में तो पारा माइनस में पहुंच गया है, जबकि उना में शून्य और हमीरपुर व बिलासपुर में शून्य के करीब रिकार्ड हुआ है। इन क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप अभी और बढ़ेगा। शुक्रवार को राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली।
यह भी पढ़ें: #Weather:देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड, दिल्ली में Orange alert

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को सात शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहुल-स्पीति का मुख्यालय केलांग माइनस 10 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -4.4, मंडी के सुंदरनगर में -2.2.2, कुल्लू के भुंतर में -1.4, सोलन में -1.2, मनाली में -1, कांगड़ा में -0.1, ऊना में शून्य, पालमपुर में 0.1, चंबा में 0.4, मंडी में 1, हमीरपुर में 2.2, धर्मशाला में 2.4, बिलासपुर में 2.5, डल्हौजी में 3.4, कुफरी में 4.4, शिमला में 4.6 और नाहन में 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को सात शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहुल-स्पीति का मुख्यालय
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

